धवलपुर में शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा से शिवमय हुआ वातावरण
श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रथम दिवस का आयोजन

छत्तीसगढ़ | धवलपुर ग्राम में आयोजित शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ कथा महोत्सव का शुभारंभ प्रथम दिवस श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ हुआ। यह आयोजन गुलशन महिलांग एवं कंचन महिलांग (निवासी–धवलपुर) के पावन आतिथ्य में संपन्न हो रहा है, जिसमें ग्रामवासियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
धवलपुर में शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा और कथा वाचन से वातावरण हुआ भक्तिमय।
भव्य कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
महोत्सव के पहले दिन ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाएं, पुरुष और युवा पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। “हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा और वातावरण में आस्था की गूंज सुनाई दी।
शिवमहापुराण कथा से बंधे श्रद्धालु

इस पावन अवसर पर कथावाचिका परम पूज्य ठाकुर जी की लाडली, पंडित पलक नरेश दुबे जी के मुखारविंद से शिवमहापुराण की अमृतमयी कथा का प्रवाह प्रारंभ हुआ। प्रथम प्रसंग में भगवान शिव की महिमा, सृष्टि कल्याण में उनकी भूमिका और शिव भक्ति के आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
धर्म, संस्कार और सद्भावना का संदेश
आयोजकों के अनुसार, इस कथा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य धर्म, संस्कार और सद्भावना का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। कथा के दौरान प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और प्रवचन आयोजित किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ मिल सके।
ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। आगामी दिनों में शिवमहापुराण कथा के लिए और अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
Live Cricket Info






