ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या, मणिपुर की युवती ने साउथ कोरियन लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर जान ली
लिव-इन रिलेशनशिप का दर्दनाक अंत

उत्तर प्रदेश | संवाददाता: Editorial Staff (पत्रकार) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मणिपुर की रहने वाली एक युवती ने अपने साउथ कोरियन Live-In Partner की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। दोनों पिछले करीब दो साल से Live-In Relationship में रह रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुई वारदात
यह घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवे सोसाइटी की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, रविवार रात को दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। इस दौरान युवती ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
शराब पार्टी के दौरान बढ़ा विवाद
पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि उसका Live-In Partner अक्सर उससे झगड़ा करता था। रविवार को शराब पार्टी के दौरान भी दोनों के बीच बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इसी गुस्से में उसने चाकू उठा लिया और हमला कर दिया। पुलिस इस बयान की पुष्टि के लिए अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।
अस्पताल से मिली सूचना, युवक की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि 4 जनवरी 2026 को GIMS Hospital से मेमो के जरिए सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान Mr Duck Jee Yuh, निवासी साउथ कोरिया के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सेक्टर-150 में रह रहा था और एक नामी मोबाइल कंपनी में Branch Manager के पद पर कार्यरत था।
आरोपी ने कबूला जुर्म
मृतक को अस्पताल लाने वाली युवती की पहचान लुंजेना पमाई के रूप में हुई है, जो मणिपुर के बिष्णुपुर जिले की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान युवती ने स्वीकार किया कि उसी ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Live Cricket Info








