खड़गवां में कृषि महाविद्यालय के नवीन भवन का भूमिपूजन, एमसीबी जिले को मिली ऐतिहासिक सौगात
कृषि शिक्षा को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम

मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर | संवाददाता: Editorial Staff (Reporter) एमसीबी जिले के इतिहास में सोमवार को एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। खड़गवां में कृषि शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में ऐतिहासिक पहल करते हुए कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के नवीन भवन का भव्य भूमिपूजन दोपहर करीब दो बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिक्षा और अनुसंधान को मिलेगा नया आधार
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि नवीन भवन के निर्माण से क्षेत्र में कृषि शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को नया आधार मिलेगा। इससे विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे और स्थानीय किसानों तक नई तकनीकें व जानकारी पहुंचाने में मदद मिलेगी।
स्थानीय विकास को मिलेगी रफ्तार
नए भवन के निर्माण से खड़गवां और आसपास के क्षेत्रों में शैक्षणिक गतिविधियों को गति मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और कृषि से जुड़े स्टार्टअप व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहभागिता
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने इसे जिले के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और समयबद्ध निर्माण पर जोर दिया।
Live Cricket Info






