हेल्थ रिपोर्ट: ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल से बढ़ रहा है ये गंभीर खतरा
ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल से सेहत पर पड़ रहा सीधा असर

भारत | हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने की आदत अब गंभीर खतरा बनती जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक मोबाइल स्क्रीन देखने से आंखों, दिमाग और नींद पर नकारात्मक असर पड़ता है। लगातार बढ़ता Screen Time बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सेहत को प्रभावित कर रहा है, जिससे कई नई Health Problems सामने आ रही हैं।
आंखों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा असर
विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल से आंखों में जलन, सूखापन और धुंधलापन बढ़ रहा है। लंबे समय तक स्क्रीन देखने से Eye Strain और Headache की शिकायत आम हो गई है। डॉक्टर बताते हैं कि बिना ब्रेक मोबाइल देखने से आंखों की मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं।
नींद और मानसिक स्वास्थ्य पर खतरा
हेल्थ रिपोर्ट में सामने आया है कि रात में ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से Sleep Cycle बिगड़ रहा है। Mobile Screen से निकलने वाली Blue Light दिमाग को Active रखती है, जिससे नींद आने में दिक्कत होती है। इससे Stress, Anxiety और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
गर्दन और पीठ दर्द की बढ़ती शिकायत
ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से Neck Pain और Back Pain की समस्या तेजी से बढ़ी है। गलत Posture में लंबे समय तक मोबाइल चलाने से रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है। विशेषज्ञ इसे भविष्य में गंभीर समस्या बनने की चेतावनी दे रहे हैं।
बच्चों और युवाओं में ज्यादा खतरा
Health Experts का कहना है कि बच्चों और युवाओं में ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल से Attention Span कम हो रहा है। पढ़ाई में ध्यान न लगना, चिड़चिड़ापन और Social Interaction की कमी जैसे लक्षण तेजी से बढ़ रहे हैं। यह आदत भविष्य में मानसिक विकास पर असर डाल सकती है।
कैसे करें बचाव
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि मोबाइल इस्तेमाल को सीमित किया जाए। हर 30 मिनट में ब्रेक लें, रात में सोने से पहले मोबाइल से दूरी बनाएं और आंखों के लिए 20-20-20 Rule अपनाएं। सही आदतों से इस गंभीर खतरे से बचाव संभव है।
Live Cricket Info







