हेल्थ एक्सपर्ट्स की चेतावनी: ये फूड्स तुरंत छोड़ दें वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
खतरनाक फूड्स से सेहत पर बढ़ रहा गंभीर खतरा

भारत | हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि रोज़मर्रा की Diet में शामिल कुछ खतरनाक फूड्स से सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक लंबे समय तक इन फूड्स का सेवन Heart, Liver और Digestive System पर बुरा असर डालता है। बदलती लाइफस्टाइल में लोग अनजाने में ऐसे फूड्स खा रहे हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को कमजोर बना रहे हैं।
ज्यादा तला-भुना खाना बन रहा बीमारी की वजह
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ज्यादा तला-भुना और Deep Fried Food शरीर में Bad Cholesterol बढ़ाता है। इससे मोटापा, Heart Disease और BP का खतरा तेजी से बढ़ता है। रोज़ाना इस तरह का खाना खाने से पाचन भी कमजोर हो जाता है।
जंक फूड से बढ़ रहा हार्ट और डायबिटीज रिस्क
Burger, Pizza और पैकेट वाला जंक फूड सेहत के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इनमें मौजूद ज्यादा नमक, चीनी और Preservatives हार्ट और डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ा देते हैं। बच्चों और युवाओं में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है।
मीठे ड्रिंक्स और सॉफ्ट ड्रिंक से रहें दूर
ज्यादा मीठे ड्रिंक्स और Soft Drink पीने से शरीर में Sugar Level तेजी से बढ़ता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे Fat जमा होता है और Liver पर दबाव पड़ता है। लंबे समय तक इसका सेवन गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
प्रोसेस्ड फूड से पाचन होता है कमजोर
Ready-To-Eat और Processed Food में पोषण कम और केमिकल ज्यादा होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसे फूड्स Digestive Problems और कमजोरी की बड़ी वजह बनते हैं। इससे Immunity भी कमजोर होती है।
सेहत के लिए क्या करें
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ताजा, घर का बना भोजन, फल और सब्जियों को Diet में शामिल करें। पर्याप्त पानी पिएं और संतुलित खानपान अपनाएं। समय रहते इन खतरनाक फूड्स को छोड़ना ही सेहत का सबसे बड़ा बचाव है।
Live Cricket Info








