अंबाह में ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिला पर्स सुरक्षित लौटाया गया
सच्ची इंसानियत का परिचय

मध्य प्रदेश | संवाददाता: Editorial Staff (Reporter) अंबाह नगर में मोहम्मद हुसैन ने ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है। मुरैना तिराहे के पास सड़क पर उन्हें नकदी और जरूरी दस्तावेजों से भरा एक पर्स मिला, जिसे उन्होंने अपने पास रखने के बजाय सही हाथों तक पहुंचाने का फैसला किया।
मैत्री फाउंडेशन को सौंपा पर्स
मिली जानकारी के अनुसार, पर्स मिलने के बाद मोहम्मद हुसैन ने तुरंत मैत्री फाउंडेशन से संपर्क किया और पर्स उन्हें सौंप दिया। इसके बाद फाउंडेशन ने Police की मदद से पर्स के मालिक की पहचान की और सुरक्षित रूप से पर्स उन्हें लौटा दिया गया।
पुलिस की मदद से मिला मालिक
दस्तावेजों के आधार पर पर्स के मालिक तक पहुंचने में Police ने अहम भूमिका निभाई। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नकदी और कागजात सही सलामत मालिक को सौंप दिए गए, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
नगर में सराहना का माहौल
इस सराहनीय कार्य की नगरवासियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने खुले दिल से प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि ऐसे उदाहरण समाज में भरोसा और सकारात्मकता बढ़ाते हैं और दूसरों को भी ईमानदारी के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
Live Cricket Info






