लोहरदगा में बड़ा रेल हादसा टला, क्षतिग्रस्त पुल से गुजर चुकीं दो एक्सप्रेस ट्रेनें
समय रहते रोकी गई मेमू ट्रेन, सैकड़ों यात्रियों की जान बची

झारखंड, भारत | संवाददाता: Editorial Staff (पत्रकार) झारखंड के लोहरदगा जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। कोयल नदी पर बने रेलवे पुल के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद राजधानी एक्सप्रेस और सासाराम एक्सप्रेस के सुरक्षित गुजर जाने के बाद रेलवे कर्मियों को खतरे का अंदेशा हुआ। स्थिति गंभीर देख रांची से लोहरदगा आ रही मेमू ट्रेन को पुल से पहले ही रोक दिया गया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।
निरीक्षण में सामने आई पुल की गंभीर स्थिति
जानकारी के अनुसार, दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों के गुजरने के बाद जब रेलवे स्टाफ ने पुल का निरीक्षण किया, तो पाया गया कि पुल के दो पिलर क्षतिग्रस्त हैं। पांच नंबर पिलर पहले से repair में था, लेकिन इसी दौरान उसमें नई दरारें दिखाई दीं। साथ ही चार नंबर पिलर में भी crack नजर आई, जिससे पुल की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए।
रेलवे कर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
पुल की हालत देखते ही रेलवे कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। यदि इसी स्थिति में कोई और ट्रेन पुल से गुजरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। तुरंत action लेते हुए मेमू ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन से उतारकर पैदल पुल पार कराया गया।
7 जनवरी तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद
रेलवे प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस रूट पर 7 जनवरी तक ट्रेनों का संचालन रोकने का फैसला किया है। अधिकारियों के अनुसार, पुल की विस्तृत जांच और जरूरी मरम्मत के बाद ही ट्रैफिक दोबारा शुरू किया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले official updates जरूर चेक करें।
यात्रियों में दहशत, लेकिन राहत की सांस
घटना के बाद यात्रियों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा, लेकिन समय पर उठाए गए कदमों से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे स्टाफ की सतर्कता की सराहना की है।
Live Cricket Info






