रूसी तेल खरीद पर भारत को चेतावनी, टैरिफ बढ़ाने के संकेत देकर ट्रंप ने फिर सख्त रुख दिखाया
अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर बढ़ा तनाव

भारत | संवाददाता: Editorial Staff (पत्रकार) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल आयात को लेकर भारत को एक बार फिर चेतावनी दी है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि यदि यह खरीद जारी रहती है, तो भारत पर टैरिफ और बढ़ाए जा सकते हैं। उनके इस बयान के बाद अमेरिका-भारत trade relations को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
रूसी तेल को लेकर सख्त बयान
ट्रंप का कहना है कि रूस से तेल खरीद वैश्विक स्तर पर जारी दबावों के खिलाफ जाती है। इसी संदर्भ में उन्होंने भारत से सहयोग की बात करते हुए यह भी जोड़ा कि जरूरत पड़ने पर अमेरिका अपने Economic Measures को और कड़ा कर सकता है। बयान को लेकर International Political Circles में हलचल देखी जा रही है।
भारत की ऊर्जा जरूरतें और नीति
भारत लंबे समय से अपनी Energy Security को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग देशों से तेल आयात करता रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के लिए affordable oil supply बेहद जरूरी है, खासकर तब जब Global Market में कीमतें लगातार अस्थिर बनी हुई हैं। इसी वजह से भारत ने अब तक अपने फैसलों में Balance बनाए रखने की नीति अपनाई है।
डिप्लोमैटिक स्तर पर संभावित बातचीत
जानकारों के अनुसार, इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में Diplomatic Talks तेज हो सकती हैं। भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और व्यापारिक संबंध महत्वपूर्ण माने जाते हैं, ऐसे में दोनों देश किसी Tractical Solution की ओर बढ़ सकते हैं। फिलहाल भारत सरकार की ओर से ट्रंप के बयान पर कोई Official Response सामने नहीं आया है।
Live Cricket Info


